देहरादून में टिहरी गढ़वाल के युवक का कंकाल मिलने से हड़कंप..2019 से लापता था
देहरादून स्थित झाझरा के जंगलों में 16 महीने से गुमशुदा हुए टिहरी के युवक के सिर का कंकाल प्राप्त हुआ है। युवक बीते सितंबर 2019 को देहरादून में एडमिशन के सिलसिले में आया था तब से ही वह लापता हो रखा था। आगे पढ़िए पूरी खबर।