उत्तराखंड लॉकडाउन..चितई गोल्ज्यू मंदिर में होने वाली 30 शादियां स्थगित
चितई स्थित गोलू देवता के मंदिर (Chitai Golu Temple) में अप्रैल से लेकर मई तक 30 से ज्यादा शादियां होने वाली थीं, लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा दिया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादियां टाल दी गईं। यहां मंदिर से लेकर सड़कों तक हर तरफ बस सन्नाटा पसरा है...