केदारनाथ-त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग पर गए 4 दोस्त लापता, तलाश में जुटी SDRF
केदारनाथ धाम के दर्शन और त्रियुगीनारायण में ट्रेकिंग पर गए देहरादून और नैनीताल के चार युवक हाल ही में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। वे चारों पिछले 2 दिनों से लापता हैं और अबतक उनकी कोई भी खोजखबर नहीं मिल पाई है।