उत्तराखंड में 'कोरोना' जेहाद ने रखे कदम? दिल्ली के मरकज से मरघट न बन जाए देवभूमि
दिल्ली का निजामुद्दीन इलाका। यहां इसी महीने तब्लीगी जमात हुई थी। खतरे वाली बात ये है कि जमात में उत्तराखंड के भी कई लोग शामिल थे। मरकज से वापस लौटे ये लोग अगर क्वॉरेंटीन ना हुए या ट्रेस नहीं किए जा सके, तो समझ लो देवभूमि को मरघट बनने में देर नहीं लगे