रुद्रप्रयाग के कन्डारा गांव का बेटा बना परमाणु वैज्ञानिक.. IGCAR कलपक्कम में हुआ चयन
जिस उम्र में ज्यादातर युवा इंटरनेट की लत और फनी मीम्स बनाने में व्यस्त रहते हैं, उस उम्र में मयंक ने कड़ी मेहनत कर वह उपलब्धि हासिल कर ली, जो उनकी उम्र के दूसरे हजारों युवाओं के लिए कल्पना से भी परे है।