देवभूमि की बेमिसाल कोरोना योद्धा..कैंसर से जूझ रहे हैं पिता, लेकिन ड्यूटी पर तैनात है बेटी
हर बेटी की तरह रुचि भी अपने पिता की लाडली है। कैंसर से जूझ रहे पिता की पूरी जिम्मेदारी रुचि पर है, लेकिन खाकी (Uttarakhand Police) से किया अपना वादा निभाने के लिए वो परिवार को पीछे छोड़कर सड़कों पर तैनात हैं। ताकि आप और हम सुरक्षित रहें...