देहरादून के डोईवाला में दो जमाती कोरोना पॉजिटिव, अफरा-तफरी में दो बस्तियां सील
राज्य समीक्षा ने जिस बात का अंदेशा जताया था, दुर्भाग्य से वो सच साबित हो रहा है। बाहर से लौटे जमाती अपने साथ कोरोना संक्रमण भी ले आए हैं। देहरादून, रुड़की, हल्द्वानी के बाद अब डोईवाला में भी दो जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है...