Page : 1/10 of 200+ Articles found for Coronavirus in uttarakhand news. Scroll down to read recent news articles about Coronavirus in uttarakhand. Use search box if you didn't find what you were looking for.
उत्तराखंड में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। उत्तराखंड में आने वाले लोगों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
मंगलवार रात सौ से ज्यादा मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन की जरूरत पड़ गई। लाइनों पर लोड बढ़ा तो ऑक्सीजन की आपूर्ति में दिक्कत होने लगी। जिससे कई मरीजों की सांसें उखड़ने लगी थीं।
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के सभी कार्यालय कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 दिन के लिए बंद रहेंगे
बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में अब तक 46342 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन भी देहरादून में ही बनाए गए हैं।
आज उत्तराखंड में 3998 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में 1 दिन में 19 लोगों की मौत भी हुई है।
अस्पतालों के बाद अब देहरादून में मोर्चरी भी फुल होने लगी हैं। हालत ये है कि मोर्चरी में लाशें रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही।
हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर है। हरिद्वार के सरकारी जिला अस्पताल में 12 डॉक्टरों समेत 37 चिकित्सा कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 4807 नए केस मिले। संक्रमण रोकथाम के लिए 8 जिलों के 106 इलाकों को बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस पुरुषों के लिए अधिक जानलेवा साबित हो रहा है और महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा संख्या में दम तोड़ रहे हैं।
शनिवार को टिहरी के कोविड-19 सेंटर से 20 मरीज भाग निकले थे, अब ऐसी ही डराने वाली खबर बागेश्वर से आई है। जिले से 52 कोरोना संक्रमित गायब हैं।
अगर आप उत्तराखंड से बाहर किसी काम से गए थे और वापस लौट रहे हैं, तो आपको क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
आपको कोरोनावायरस संबंधी शिकायत है, तो आप घर बैठे भी इसकी जांच करवा सकते हैं। हम आपको कुछ फोन नंबर दे रहे हैं जिन पर कॉल कर आप घर बैठे जांच करवा सकते हैं।
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले में यह व्यवस्था बनाई गई है।
आज कुल मिलाकर 4807 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अब मौत के आंकड़े की तरफ बढ़ते हैं। आज उत्तराखंड में 34 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 4807 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि 24 घंटे में उत्तराखंड में 34 लोगों की मौत भी हुई है।
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दून में अब तक 42902 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उनसे संपर्क में आए तमाम लोगों को टेस्ट कराने लेने की सलाह दी है। इस वक्त उन्होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है।
उत्तराखंड के इन 4 जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है और राज्य सरकार की परेशानियां बढ़ा रहा है। इन जिलों में लगातार केस बढ़ रहे हैं और मृत्यु का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
उत्तराखँड की राजधानी देहरादून के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट मंडरा रहा है। ऐसे में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
आपको बता दें कि देहरादून में कोरोना के नए म्यूटेंट वायरस की पुष्टि भी हो चुकी है। इस बीच कोरोनावायरस के 3 नए वेरिएंट ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।
आज से प्रदेश में दोपहर दो बजे के बाद सारे बाजार बंद हो जाएंगे। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुली रहेंगी। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 1919 मृत्यु दर्ज की गई हैं। बीते मंगलवार को उत्तराखंड में 27 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए। जानिए हर जिले की मृत्यु का आंकड़ा
मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा 3012 नए मामले सामने आए। संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
हरिद्वार में एक कोरोना संक्रमित संत की वेंटिलेटर बेड नहीं मिलने से और समय पर उपचार मिलने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है।
आज शासन की ओर से कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गयी है। नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य के समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
हरिद्वार में तैनात कई पुलिसकर्मियों के साथ महाकुंभ की कवरेज के लिए गए कई पत्रकार भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। वापस लौटने पर कई पत्रकारों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
कोरोनावायरस को लेकर राज्य सरकार ने संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। आप भी पढ़िए
नर्सिंग कालेज में पढ़ रहे 37 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित हुई है, जिसके बाद सभी छात्राओं को कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है।
उत्तराखंड में आज 3012 नए कोविड संक्रमित मरीज पाए गए है जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तरकाशी में महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे एक प्रवासी की मौत हो गई। मरने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था।
छात्रों के बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां हॉस्टल में रह रहे छात्रों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन के लिए घर भेज दिया गया।
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 2160 रिकॉर्ड मामले आये है। आज उत्तराखंड में 24 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है
उत्तराखंड में बढ़ते हुए कोविड केसों को देखते हुए पिछले साल कोरोना नियंत्रण के तहत बनाए गए आदेश राज्य में एक बार फिर से लागू हो चुके हैं और नियम तोड़ने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
स्वास्थ्य समेत जरूरी सेवाओं के कर्मचारी हड़ताल पर गए तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। इनकी जगह नए लोगों को नौकरी दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर
अब तक प्रदेश में 1868 संक्रमित कोरोना के खिलाफ जंग हार चुके हैं। बीते रविवार को उत्तराखंड में 12 मरीजों ने दम तोड़ा। शनिवार को 37 लोगों की मौत हुई।
उत्तराखंड में 2630 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 124033 हो गए हैं।
देश में कोरोना के चलते हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने कभी न सुधरने की कसम खा रखी है। ये लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे।
उत्तराखंड में कुल मिलाकर 80 इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है और लोगों की आवाजाही पर भी रोक है।
बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2757 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 37 लोगों की मौत हुई
देहरादून जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने होटलों में पेड कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को हल्द्वानी बाजार पूर्ण रूप से बंद रखने का फैसला लिया गया। इसका असर देखने को मिला है।
उत्तराखंड में कुल मिलाकर 74 इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पुलिस का सख्त पहरा है और लोगों की आवाजाही पर भी रोक है।
बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2402 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 17 लोगों की मौत हुई
उत्तराखंड में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 2402 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 17 लोगों की मौत हुई है।
हरिद्वार महाकुंभ में तैनात 33 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चिंता वाली बात ये है कि इनमें से कई जवान ऐसे थे, जिन्होंने वैक्सीन की डबल डोज भी ली थी, लेकिन संक्रमण से बच नहीं सके।
बीके सामंत उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं। इस वक्त वो खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
हरिद्वार के महाकुंभ में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि समेत 50 से भी अधिक संत पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक संत की कोरोना से मृत्यु हो गई है।
कर्णप्रयाग में स्थित राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महाविद्यालय को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
कई जगह ऐसे स्कूल और कॉलेज है जहां छात्र या फिर शिक्षक कोरोनावायरस संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ा कदम उठाना बेहद जरूरी है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है।