गढ़वाल: बुजुर्ग चाची को बचाने के लिए खूंखार भालू से लड़ी भतीजी..दंराती से मार-मारकर भगाया
कोटद्वार में जंगल में घास लेने गई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर एक जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर मौजूद उसकी भतीजी ने हिम्मत से काम लेते हुए भालू के ऊपर दरांती से वार करना शुरू किया जिसके बाद भालू मौके से भाग निकला। आगे पढ़िए पूरी खबर-