उत्तराखंड के हल्द्वानी में हड़कंप..सिपाही ने खुद को बताया DIG, युवक को किया अगवा
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी सिपाही उसे रास्ते में धमकाता रहा। उसने कार में रखे शराब के खाली पव्वे फिंकवाए, मोबाइल भी स्विच ऑफ करा दिया। जांच में पता चला कि युवक को कार में बैठाने वाला व्यक्ति सिपाही अजीन खान है, जो कि इन दिनों चंपावत में तैनात है..