उत्तराखंड: ठंड ने नवंबर में तोड़ा बीते 3 साल का रिकॉर्ड..दिवाली बाद छूटेगी कंपकपी
उत्तराखंड में अचानक से तापमान में गिरावट आने से पिछले 3 सालों का ठंड का रिकॉर्ड भी टूट गया है। बीता 4 नवंबर उत्तराखंड में पिछले 3 सालों में सबसे ठंडा दिन साबित रहा जब न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।