रुद्रप्रयाग: त्रियुगीनारायण मंदिर को एक ऐसा पवित्र स्थल माना जाता है, जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, जिसकी अखंड ज्योति आज भी वहां जलती है। यहां हर साल देश-विदेश के कई जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं। अभिनेत्री आरती सिंह और उनके पति बिजनेसमैन दीपक चौहान ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को विशेष तरीके से मनाया है।
Actress Aarti Singh got married in Triyuginarayan temple
गौरतलब है कि मशहूर अभिनेता गोविंदा की भांजी अभिनेत्री आरती सिंह और दीपक चौहान पिछले साल 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंध गए थे। अब दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिराह पर उत्तराखंड में स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से सात फेरे लिए हैं। आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि..