देवभूमि का सच्चा देवदूत...यहां गरीबों के लिए कोई चुपचाप राशन रखकर चला जाता है
सेल्फी और सोशल मीडिया के दौर में अब भी कुछ लोग हैं, जिन्हें पब्लिसिटी से ज्यादा लोगों की परवाह है। ये लोग दूसरों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन इन्हें अपने नाम के प्रचार का कोई लोभ नहीं। ऐसी ही भावुक कर देने वाली एक तस्वीर उत्तरकाशी से आई है...