पहाड़ की कड़क चाय से भगाइए कोरोनावायरस, ये है गजब की इम्युनिटी बूस्टर
अल्मोड़ा में बनने वाली इस हर्बल चाय (Almora herbal tea) में हमारे पसंदीदा बुरांश के फूल, तुलसी, बिच्छू घास, गिलोय इत्यादि जड़ी-बूटियां शामिल हैं। यह चाय आपकी इम्युनिटी बूस्ट करेगी जिससे कोरोना भी आसपास नहीं फटक पाएगा।