उत्तराखंड में बड़ा रिकॉर्ड बना रहा है ये पहाड़ी गीत, 4 महीने में 1 करोड़ लोगों ने देखा..आप भी देखिए
अब तक आपने पंजाबी गीत ‘लहंगा’ सुना और देखा होगा, लेकिन पहाड़ी ‘मेरो लहंगा-2’ (mero lehenga kumaoni song) गीत इसे भी टक्कर देता महसूस होता है। गीत को अपनी आवाज से सजाया है इंदर आर्या और ज्योति आर्या ने। दोनों बहुत अच्छा गाते हैं...