चमोली जिले के छात्रों को DM स्वाति का यादगार तोहफा, तैयार है साइंस पार्क..जानिए इसकी खूबियां
विज्ञान की जिन थ्योरिज को बच्चे सिर्फ किताबों में पढ़ते थे, अब उन्हें साइंस पार्क में देखकर इनके बारे में और गहराई से जान सकेंगे। जिले की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने छात्रों के लिए जो शानदार काम किया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा...