उत्तराखंड देहरादूनwarning of heavy rain and snowfall

उत्तराखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड..4 जिलों में बर्फबारी और 6 जिलों में बारिश का अलर्ट

बारिश-बर्फबारी से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं, अगले 48 घंटे मुश्किलभरे रहेंगे...

वेदर अपडेट: warning of heavy rain and snowfall
Image: warning of heavy rain and snowfall (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की शक्ल में आफत बरस रही है। मौसम के बदले मिजाज से राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं। आज और कल मौसम कड़ी परीक्षा लेगा। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। पहाड़ में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है, जो कि कल भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 16 और 17 जनवरी को पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से परेशानी बढ़ेगी, जबकि निचले इलाकों में बारिश दिक्कतें बढ़ाएगी। शीतलहर की वजह से कंपकंपी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद चित्रेश बिष्ट को मिला सेना मेडल, भर आई पिता की आंखें
इस वक्त प्रदेश के ज्यादातर जिले बारिश और बर्फबारी से जूझ रहे हैं। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। केदारनाथ में भी बर्फबारी से बुरे हाल हैं। यहां जिस तरफ नजर दौड़ाओ सिर्फ और सिर्फ बर्फ नजर आती है। क्षेत्र में 7 फीट से भी ज्यादा मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई है। ठंड और बर्फबारी की वजह से पुनर्निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हैं। बर्फबारी की वजह से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है। सुक्की टॉप से गंगोत्री तक हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो रही। यमुनोत्री हाईवे का भी यही हाल है। यहां फूलचट्टी से हनुमानचट्टी तक रास्ता बंद है। कुमाऊं में भी हालात बिगड़ रहे हैं। पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी रोड पर ट्रैफिक बंद है। बारिश-बर्फबारी का दौर अगले 48 घंटे तक यूं ही जारी रहेगा। 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मुश्किल बढ़ेगी। देहरादून, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पौड़ी और हरिद्वार में ओलावृष्टि होने की संभावना है। खराब मौसम में पहाड़ की यात्रा करने से बचें। सतर्क रहें, अपना और अपने परिजनों का ध्यान रखें।