उत्तराखंड चमोलीWedding in snowfall uttarakhand

उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच यादगार शादी, 8 Km पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा..देखिए वीडियो

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और एक यादगार शादी...ये दो वीडियो आपका दिल खुश कर देंंगे। देखिए

चमोली: Wedding in snowfall uttarakhand
Image: Wedding in snowfall uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के दौरान एक शादी अविस्मरणीय बन गई। वी़डियो देखेंगे तो ऐसा लगेगा मानो किसी परीलोक में शादी हो रही हो। बृहस्पतिवार को जितार सिंह को दुल्हन लाने के लिए आठ किमी बर्फ में पैदल चलना पड़ा। चमोली जिले की निजमुला घाटी के अधिकांश गांव बर्फ से लकदक हैं। यहां के पाणा गांव निवासी थान सिंह के बेटे जितार सिंह की बृहस्पतिवार को पगना गांव निवासी राजे सिंह की पुत्री कविता से हुई, लेकिन पूरे गांव और रास्ते बर्फ से पटे हैं। ऐसे में बरात को करीब आठ किमी पैदल चलना पड़ा, जिसके बाद वह दुल्हन के घर तक पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर वसंत पंचमी तक बर्फ या तो पिघल जाती थी या कम हो जाती थी, इसलिए कई लोग वसंत पंचमी के दिन शादी तय करते हैं। लेकिन इस बार बसंत पंचमी को भी बर्फबारी हो गई। आगे देखिए इस विवाह के दो वीडियो

ये भी पढ़ें:

पाणा गांव निवासी थान सिंह के बेटे जितार सिंह की बृहस्पतिवार को पगना गांव निवासी राजे सिंह की पुत्री कविता से हुई..देखिए पहला वीडियो

पूरे गांव और रास्ते बर्फ से पटे हैं। ऐसे में बरात को करीब आठ किमी पैदल चलना पड़ा। देखिए दूसरा वीडियो