उत्तराखंड देहरादून4 IAS officers including IAS Deepak Rawat promoted in Uttarakhand

उत्तराखंड में IAS दीपक रावत समेत चार अफसरों का प्रमोशन , अच्छे काम का मिला ईनाम

आईएएस दीपक रावत समेत प्रदेश के 4 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हो गया है। प्रमोशन पाने वाले सभी अफसर 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं...

tehri: 4 IAS officers including IAS Deepak Rawat promoted in Uttarakhand
Image: 4 IAS officers including IAS Deepak Rawat promoted in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: एक बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है। कुछ दिन पहले सूबे के आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ था। उन्हें नई जिम्मेदारियां दी गईं थी। अब प्रदेश के 4 आईएएस अफसरों की पदोन्नति कर दी गई है। अफसरों के प्रमोशन का शासनादेश भी जारी हो गया है। जिन आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है। उनमें आईएएस दीपक रावत भी शामिल हैं। दीपक रावत पहले हरिद्वार के डीएम हुआ करते थे। अब वो कुंभ मेलाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमेशा एक्टिव रहने वाले आईएएस दीपक रावत का प्रमोशन हो गया है। आईएएस दीपक रावत के अलावा जिन आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है उनमें ऊधमसिंहनगर के आईएएस नीरज खैरवाल शामिल हैं। टिहरी के जिलाधिकारी वी.ष्णमुगम और आईएएस आर. राजेश कुमार का भी प्रमोशन हो गया है। जिन चारों आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है, वो सभी 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इन सभी अफसरों ने 11 साल की सेवा पूरी कर ली है। प्रमोशन होने के बाद चारों आईएएस अधिकारियों को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलेगा। साथ ही उत्तराखंड सचिवालय में तैनाती मिलने पर ये अधिकारी सचिव पद की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारियों को राज्य समीक्षा टीम की तरफ से शुभकामनाएं...