उत्तराखंड देहरादूनInternational yoga festival from 7 march in Rishikesh

ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, गंगा किनारे जुटेंगी दुनियाभर की मशहूर हस्तियां

ऋषिकेश में 1 मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा, जिसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी। महोत्सव में देवभूमि के देवत्व और योग के महत्व पर चर्चा होगी...

Rishikesh International yoga festival: International yoga festival from 7 march in Rishikesh
Image: International yoga festival from 7 march in Rishikesh (Source: Social Media)

देहरादून: तीर्थ नगरी ऋषिकेश...योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी, ये शहर जल्द ही एक बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। मार्च में ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा। देश-विदेश की मशहूर हस्तियां गंगा किनारे जुटेंगी, देवभूमि के देवत्व और योग के महत्व पर चर्चा होगी। ऋषिकेश में 1 मार्च से 7 मार्च तक भव्य Rishikesh International yoga festival होगा। महोत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी। जो लोग योग के बारे में जानना चाहते हैं, इसे करीब से समझना चाहते हैं, उनके लिए योग महोत्सव बेहद खास मौका है। कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। यह महोत्सव अपने आप में काफी अलग होगा। यहां योगा अभ्यर्थियों को जाने-माने योग विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। योग महोत्सव में आने वाले लोगों को 2 मार्च को विश्वविख्यात ब्रह्मा कुमारी शिवानी से आशीष वचन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। वो महोत्सव में प्रमुख के तौर पर हिस्सा लेंगी। साथ ही जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद और प्रसिद्ध एस्कॉन का नेतृत्व करने वाले गौरव गोपालदास भी महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता स्पेशल सेशन में फिटनेस टिप्स देंगी। महोत्सव इतना खास है तो जाहिर है तैयारियां भी खास होंगी। Rishikesh International yoga festival को लेकर उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार योग कार्यक्रम में देश-विदेश के योग विशेषज्ञों के अलावा कला और संस्कृति से जुड़े दिग्गज भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून से चमोली और उत्तरकाशी के लिए हवाई सेवा, सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा 10 घंटे का सफर