उत्तराखंड ऋषिकेशWomen gave birth to 4 kids in rishikesh aiims

उत्तराखंड: महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म...दो बेटियां और दो बेटे, सभी सुरक्षित

एम्स ऋषिकेश में एक मां ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा सभी सुरक्षित हैं।

ऋषिकेश एम्स: Women gave birth to 4 kids in rishikesh aiims
Image: Women gave birth to 4 kids in rishikesh aiims (Source: Social Media)

ऋषिकेश: मेडिकल साइंस में ऐसे बहुत कम केस सामने आते हैं, जब किसी महिला के पेट में चार जिंदगियां पल रही हों। ऐसे में डॉकटर्स के लिए ऐसे केस एक बड़ी चुनौती साबित होते हैं। इसमें मां और कोख में पल रहे सभी जिंदगियों को बचाना पहला लक्ष्य होता है। ऑपरेशन के दौरान जरा सा भी चूक किसी भी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में डॉक्टर्स ने आखिरकार ये कर दिखाया। ऐसे डॉक्टरों को भी दिल से सलाम करने का मन करता है, जो लगातार अपने काम को करते हैं। जी हां ऋषिकेश के एम्स में उत्तरकाशी की एक महिला ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। चारों बच्चे व मां डाक्टरों के आबजर्वेशन में हैं. सभी स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक महिला को देहरादून से रेफर किया गया था। हाई रिस्क केस होने की वजह से महिला को दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था़। डाक्टरों के मुताबिक महिला का हिमोग्लाेबिन काफी कम था, अन्य जटिलताएं भी थी। ऐसी स्थिति में डिलीवरी में नवजात ​शिशुओं को उच्च स्तरीय सुविधाओं की आवश्यकता पड़ सकती थी। अल्ट्रासाउंड के जरिए पता चला कि महिला के पेट में चार बच्चे हैं. उपचार के दौरान महिला को 3 यूनिट रक्त चढ़ाया गया। इसके बाद ऑपरेशन से शनिवार को दोपहर में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। इनमें दो बेटे व दो बेटियां हैं। चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे स्वस्थ हैं. उन्हें वेंटीलेटर की आवश्यकता भी नहीं पड़ी
यह भी पढ़ें - देवभूमि के बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी का खूबसूरत वीडियो..आप भी देखिए

सब्सक्राइब करें: