उत्तराखंड चम्पावतDrug dealer arrested by champawat police uttarakhand

उड़ता उत्तराखंड: चंपावत में 3 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

उत्तराखंड के चंपावत जिले में पुलिस कार्रवाई (champawat police) की गई। दो अभियुक्तों को 3 किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

champawat police: Drug dealer arrested by champawat police uttarakhand
Image: Drug dealer arrested by champawat police uttarakhand (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड नशे की गिरफ्त में है। सीमांत इलाकों में लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस बीच पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत (champawat police) लोकेश्वरसिहं के निर्देश में मादकपदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभिान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत जनपद की एस ओ जी टीम और थाना पाटी सिविल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई। इस दौरान 18 फरवरी को पाटी थाना क्षेत्र में वालिक बैरियर पर चैकिंग करते समय चन्दन सिंह पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम खाकर थाना लमगडा को 2 किलो 250 ग्राम चरस और मनोज सिंह बिष्ट पुत्र उमेश सिंह निवासी मनागैर थाना मुक्तेश्वर को 1 किलो 500ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस द्वारा अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया जायेगा। पुलिस टीम को ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इस पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुष्कृत किये जाने का आदेश किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड ब्रेकिंग: पांडेखोला के पास खाई में गिरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत