उत्तराखंड ऋषिकेशCoronavirus Uttarakhand:Coronavirus rishikesh update

ऋषिकेश: इटली से आई महिला में कोरोना वायरस के लक्षण, एम्स के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती

कोरोना वायरस Coronavirus uttarakhand के खौफ के चलते लोग विदेश से लौटे हर शख्स को शक की नजर से देखने लगे हैं। ऋषिकेश में इटली से आई एक युवती को देख हड़कंप मच गया

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Coronavirus rishikesh update
Image: Coronavirus Uttarakhand:Coronavirus rishikesh update (Source: Social Media)

ऋषिकेश: कोरोना का खौफ लगातार बढ़ रहा है। लोग इस कदर डरे हुए हैं कि अगर कोई छींकता भी है तो लोगों उसे घूरने लगते हैं। विदेश से आए हुए लोगों की तो पूछिए ही मत, आस-पास के लोग उनके पास फटकने तक से डरने लगे हैं। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के ऋषिकेश में Coronavirus uttarakhand हुआ। जहां लक्ष्मण झूला के पास इटली से आई एक महिला को देख लोगों में हड़कंप मच गया। महिला को खांसी और जुकाम की शिकायत थी। उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला में कोरोना वायरस जैसे सिंप्टम्स दिखे हैं। उसे अभी आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। मामला संदिग्ध है, इसलिए महिला के ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे जाएंगे। जानकारी के अनुसार महिला 29 फरवरी को ऋषिकेश घूमने आई थी। इस दौरान उसने लक्ष्मणझूला के पास होटल में कमरा लिया। वहां बारिश में भीगने की वजह से महिला को खांसी और जुकाम की शिकायत हो गई। जांच कराने पर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए। महिला को एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - Coronavirus: देहरादून में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी कोचिंग सेंटर, जारी हुआ आदेश
ऐसा ही एक मामला सितारगंज में भी सामने आया, जहां ग्रीस से घूमकर लौटी युवती को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने युवती की थर्मल स्कैनिंग की। युवती बिजटी गांव की रहने वाली है। पांच महीने पहले वो ग्रीस की राजधानी एथेंस घूमने गई थी। कोरोना Coronavirus uttarakhand के चलते लोग डरे हुए हैं, विदेश से लौटे हर शख्स को संदेह की नजर से देख रहे हैं। आपको बता दें कि शनिवार को आईआईटी रुड़की के एक छात्र में भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले थे। ये छात्र जापान से लौटा है। छात्र के ब्लड सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं, वो अगले 72 घंटे तक विभाग की निगरानी में रहेगा।

सब्सक्राइब करें: