उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Preetam bharwan and kalyan singh rawat on coronavirus

उत्तराखंड तैयार..कोरोना को हराना है, पद्मश्री प्रीतम और कल्याण सिंह रावत का संदेश देखिए

चाहे कुछ भी हो हमें कोरोना वायरस का मजबूती से सामना करना है। उत्तराखंड को हर हाल में कोरोना को हराना है। देखिए पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और कल्याण सिंह रावत का संदेश

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Preetam bharwan and kalyan singh rawat on coronavirus
Image: Coronavirus Uttarakhand:Preetam bharwan and kalyan singh rawat on coronavirus (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना से निपटना है। हर हाल में कुछ सावधानियों का ख्याल रखना है और कोरोना को अपने घर-आंगन से दूर भगाना है। उत्तराखंड सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क है। हर तरफ सावधानी बरती जा रही है। इस बीच सीएम त्रिवेन्द्र ने जनता के नाम संदेश दिया था। इसके बाद पद्म श्री प्रीतम भरतवाण ने जनता के नाम गढ़वाली गीत के रूप में एक संदेश दिया है। वो कह रहे हैं कि कोरोना को हर हाल में हराना है, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ। इसके अलावा पद्मश्री कल्याण सिंह रावत का कहना है कि हमने कोरोना को हराना है चाहे कुछ भी हो जाए। हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करना बेहतर है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। किसी से फिलहाल गले न मिलें तो ज्यादा भला। संभलकर रहें और सुरक्षित रहे। याद रखिए...इसी में हम सभी की भलाई है। सावधानी ही सुरक्षा है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

अब देखिए पद्मश्री प्रीतम और कल्याण सिंह रावत का संदेश
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सदियों बाद बनते हैं ऐसे गीत, इस गीत ने हर आंख नम कर दी..आप भी देखिए

ये भी पढ़ें:

सब्सक्राइब करें: