उत्तराखंड पिथौरागढ़Coronavirus Uttarakhand:Pithoragarh naini saini airport plane break fail

उत्तराखंड: रनवे पर विमान के ब्रेक फेल, बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा

पिथौरागढ़ के नैनी सैनी रनवे (Pithoragarh naini saini airport) पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Pithoragarh naini saini airport plane break fail
Image: Coronavirus Uttarakhand:Pithoragarh naini saini airport plane break fail (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी रनवे (Pithoragarh naini saini airport) पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर ज़रा सी भी चूक हो जाती तो शायद जान जाने की नौबत भी आ जाती। बताया जा रहा है कि हेरिटेज एविएशन के विमान में नैनी सैनी विमान पट्टी पर उतरने के बाद ब्रेक में खराबी आ गयी। ब्रेक फेल होने के बाद विमान रनवे पर फिसल गया। गनीमत है कि नैनीसैनी हवाई पट्टी पर बनी दीवार पर टकराने से पूर्व ही विमान रुक गया और बड़ा हादसा टल गया। विमान में दिल्ली से आ रहे यात्री भी बाल-बाल बचे। यात्रियों को इस हादसे के बारे में न ही पता चला और न ही वो इसे महसूस कर पाए वरना प्लेन के अंदर उपस्थित यात्रीगण पैनिक हो सकते थे और स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती थी। शुक्रवार को तकरीबन 3 बजे गाज़ियाबाद के हिंडन से नौ यात्रियों को लेकर विमान पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी रनवे (Pithoragarh naini saini airport) पर उतरा और उतरने के बाद 400 मीटर रन करने के बाद ही ब्रेक में दिक्कत आ गयी। ब्रेक में दिक्कत आने के पश्चात विमान रनवे से फिसल कर कच्चे रनवे की तरफ़ पांच मीटर दूर तक चला गया। नैनी सैनी की दीवार की तरफ बढ़ता विमान गनीमत से दीवार पर टकराने के पूर्व ही रुक गया और बड़ी अनहोनी टल गई। बताया है रहा कि ये विमान इससे पहले भी कई बार तकनीकी दिक्कतों से गुज़र चुका है। एक बार पंतनगर से उड़ान भरने के पश्चात हवा में इसका फाटक खुल गया था। और एक बार हिडन से पिथौरागढ़ की तरफ रुख करते हुए कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण विमान की देहरादून में ही इमरजेंस लैंडिंग कराई गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बन रही है देश की सबसे मजबूत सड़क, जानिए इसकी 10 हाईटेक खूबियां.. देखिए वीडियो