उत्तराखंड चम्पावतCoronavirus Uttarakhand:Champwat coronavirus sanitising

उत्तराखंड: कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव

चंपावत के टनकपुर नगरपालिका प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव किया।

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Champwat coronavirus sanitising
Image: Coronavirus Uttarakhand:Champwat coronavirus sanitising (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड में घोषित की गई महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए चंपावत के टनकपुर नगरपालिका प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। ये एक अच्छी पहल है और लोगों को इस बारे में लगातार जागरुक किया जा रहा है। टनकपुर के ईओ डॉ देवेन्द्र शर्मा जी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र जरिया जागरूकता है, लिहाजा हर किसी को सचेत रहना होगा। टनकपुर के सभी वार्ड सभी पब्लिक प्लेस में वायरस निरोधी दवाई हाइपोक्लोरहिड का छिड़काव किया गया। साथ ही पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार जी ने जनता से आसपास सफाई रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, झींक या खांसी आने पर अपने मुंह पर कपड़ा बांधने या मास्क लगाने के लिए नगरवासियों को कहा ताकि बीमारी ना फैले।

सब्सक्राइब करें: