उत्तराखंड चमोलीCoronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police good work in chamoli karanprayag

शाबाश उत्तराखंड पुलिस: ऐसे अड़ियल लोगों को यूं ही सबक सिखाना..हम आपके साथ हैं

शाबाश उत्तराखंड पुलिस...आमतौर पर मीडिया को आपने पुलिस की तारीफ करते देखा-सुना नहीं होगा। लेकिन आज राज्य समीक्षा कहता है-शाबाश उत्तराखंड पुलिस..तस्वीरें देखिए

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police good work in chamoli karanprayag
Image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police good work in chamoli karanprayag (Source: Social Media)

चमोली: आमतौर पर लोग पुलिस को कई तरह की बातें कहते हैं। कभी कहते हैं कि पुलिस कहर बरपाती है, कभी कहते हैं कि पुलिस बेरहम है लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड की एक बेहतरीन तस्वीर दिखा रहे हैं। तस्वीरें सीधे चमोली जिले के कर्णप्रयाग से हैं...जहां अभी भी कुछ अड़ियल लोग हैं जिन्हें दुनियाभर में हो रही मौतों की कोई परवाह नहीं। इन लोगों को न ही अपने परिवार की परवाह है, न राज्य की, न देश की...दुनिया में क्या हो रहा है? इन्हें कोई मतलब नहीं। ये ही वजह है कि लॉकडाउन होने के बाद भी ऐसे लोग अड़ियलपना दिखाकर सड़क पर उतर आए हैं। अगर इन लोगों की वजह से समाज में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी फैलेगी तो ये लोग सिस्टम को सौ गालियां देंगे। ऐसे लोग ये नहीं देख रहे कि इस सन्नाटे के बीच कुछ वर्दीवाले भी हैं, जो आपको सुरक्षित देखना चाहते हैं। चमोली जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन पुलिस इस बार बेरहमी से नहीं बल्कि अदब से पेश आई। साथ ही सड़क पर उतरने वाले लोगों की सोशल बेइज्जती भी हो गई। आगे तस्वीरें देखिए

  • हो गई न बेइज्जती

    Uttarakhand police good work in chamoli karanprayag
    1/ 4

    चमोली के कर्णप्रयाग में सड़क पर नियम कानून तोड़ने वाले उतने लगे थे। तो पुलिस ने ये अनोखा तरीका अपनाया। हो गई न बेइज्जती

  • ये हैं समाज के दुश्मन

    Uttarakhand police good work in chamoli karanprayag
    2/ 4

    वास्तव में समाज के दुश्मन हैं ऐसे लोग, जिन्हें महामारी का कोई डर नहीं, कोई खौफ नहीं। पुलिस ने भी अच्छा सबक सिखाया

  • आप ऐसा न करना

    Uttarakhand police good work in chamoli karanprayag
    3/ 4

    अगर आप भी सोच रहे हैं कि नियम कायदों को तोड़कर सड़क पर उतरेंगे तो पुलिस आपके लिए तैयार है और यकीन मानिए अगली खबर आपकी ही छपेगी।

  • शाबाश उत्तराखंड पुलिस

    Uttarakhand police good work in chamoli karanprayag
    4/ 4

    हम उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा करेंगे। लाखों लोगों को बचाने का जिम्मा आपके कंधों पर है और हम आपकी ड्यूटी को सलाम करते हैं।