उत्तराखंड ऋषिकेशCoronavirus Uttarakhand:American women visited rishikesh found corona positive

ऋषिकेश घूमने आई विदेशी महिला में कोरोना वायरस, स्कूली बच्चों समेत कई लोगों से मिली थी

अमेरिका से ऋषिकेश आई महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस दौरान वो गरीब-बेसहारा बच्चों के लिए चलने वाले स्कूल जाया करती थी। स्वास्थ्य विभाग अब महिला के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रहा है...

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:American women visited rishikesh found corona positive
Image: Coronavirus Uttarakhand:American women visited rishikesh found corona positive (Source: Social Media)

ऋषिकेश: कोरोना से लड़ रहे उत्तराखंड के लिए एक डराने वाली खबर है। कुछ दिन पहले ऋषिकेश घूमने आई अमेरिकी महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला ने अमेरिका वापस लौटने पर स्वास्थ्य जांच कराई थी। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमण की जानकारी विदेशी महिला ने फेसबुक के जरिए खुद लोगों को दी। साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील भी की। मामले का पता चलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में करीब 25 लोगों की जांच कराई गई। ये सभी लोग महिला के संपर्क में आए थे। हालांकि राहत वाली बात ये है कि इन सभी लोगों की हालत सामान्य है। ऋषिकेश योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी है। यहां हर साल लाखों देशी-विदेशी सैलानी आते हैं। बीते 2 मार्च को अमेरिका में रहने वाली महिला भी ऋषिकेश आई थी। महिला यहां मुनिकीरेती में स्थित राज रिजॉर्ट में ठहरी थी। वो 2 मार्च से 14 मार्च तक ऋषिकेश में ही रही। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि खतरे में..दिल्ली के मरकज में उत्तराखंड से शामिल हुए थे 35 लोग..मचा हड़कंप
इस दौरान अमेरिकन महिला गरीब-बेसहारा बच्चों के लिए चलने वाले स्कूल में भी जाया करती थी। इस स्कूल का संचालन एक अन्य अमेरिकी महिला करती है। ऋषिकेश प्रवास के दौरान विदेशी महिला ने स्कूल में बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारा। कई लोगों के संपर्क में भी आई बाद में महिला अमेरिका लौट गई। 23 मार्च को महिला की तबीयत बिगड़ गई। जांच कराई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अच्छी बात ये है कि कोरोना संक्रमण का पता चलते ही महिला ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संपर्क में आए लोगों को अलर्ट कर दिया। महिला ने फेसबुक पर लिखा कि ‘दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉजीटिव पाई गई हूं। मैं आपके साथ समय बिता कर गई हूं। इसलिए मैं चाहती हूं, आप खुद के स्वास्थ्य की जांच करा लें’। सोमवार को इस बात का पता चलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के संपर्क में आए करीब 25 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इन सभी लोगों को होम क्वॉरेंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं।