उत्तराखंड चमोलीCoronavirus Uttarakhand:Uttarakhand mahasangh doing tremendous work in lockdown

ये हैं सच्चे उत्तराखंडी...अगर उत्तराखंड का कोई भी भाई कर्नाटक में फंसा है, तो इन्हें संपर्क करें

बैंगलोर में उत्तराखंडियों की संख्या 35000 से ज्यादा है। ऐसे में अगर इस राज्य में उत्तराखंड का कोई भी भाई फंसा है..तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें। पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand mahasangh doing tremendous work in lockdown
Image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand mahasangh doing tremendous work in lockdown (Source: Social Media)

चमोली: सदियों से हम ये ही सुनते रहे हैं कि एक उत्तराखंडी ही एक उत्तराखंडी के काम आ सकता है। हम इंसानियत के मूल्यों को समझते हैं, एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हैं। अपनों से बिझड़े हुए लोगों को अपनों से मिलवाते हैं। ज़रा सोचिए कितना प्यार और सम्मान है हम उत्तराखंडियों का एक दूसरे के दिलों में। कुछ दिन पहले राज्य समीक्षा ने बेंगलुरु में फंसे कुछ उत्तराखंडी भाइयों की खबर दिखाई थी। हमें गर्व है कर्नाटक राज्य के उत्तराखंड महासंघ पर..उत्तराखंड महासंघ के रमन शैली ने हमसे संपर्क किया और भरोसे के साथ बताया कि ‘भेजी अब सब ठीक है, आप चिंता न करें। सभी लोग सुरक्षित हैं।’ आज के दौर में कौन मानवीय मूल्यों कि फिक्र करता है लेकिन उत्तराखंड महासंघ को हमारा साधुवाद
लॉकडाउन के बीच अभी तक उत्तराखंड महासंघ कर्नाटक का में 200 से ज्यादा होटलियर भाइयो सम्पर्क हो चुका है, जिन्हें होटल मालिकों नौकरी से निकाल दिया है और उन्हें गाँव वापस जाने को बोल दिया गया था। ये वो लोग हैं जिनसे सम्पर्क हो चुका है और जिन लोगो से सम्पर्क नही हुआ वो होटलियर की संख्या 15000 से ज्यादा है। विभिन्न सोशल मीडिया व कॉल से प्राप्त जानकारियों से पता चला कि उत्तराखंड के मनीष पांडे बेंगलुरु में होटल में काम कर रहा थे। वो भी लॉक डाउन में फंस गए थे। 24 घण्टे से ज़्यादा समय से भूखे मनीष ने जब फेसबुक पर लाइव वीडियो डाला तो ये खबर उत्तराखंड महासंघ तक पहुंची। तुरंत ही टीम से सोहन रावत ने उनकी लोकेशन ढूंढी और अपने घर ले आए। वहां उन्होंने मनीष को अपने ही घर रखा है। कुछ ऐसी ही ख़बर कर्नाटक के रायचूर ज़िले से मिली जहाँ रुद्रप्रयाग के लगभग 15 लोगों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई। उत्तराखंड महासंघ की टीम के द्वारा वहां पर उन्हें समय पर खाद्य सामग्री दी गई। ऐसे कई कॉल्स व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की जानकारी मिल रही हैं। उत्तराखंड महासंघ द्वारा सभी की जानकारी एकत्रित कर उन तक मदद पहुँचाई जा रही है। आगे भी पढ़िए पूरी खबर

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ के राघव जुयाल..बॉलीवुड नहीं जाते तो ऋषिकेश में गाइड होते, RJ काव्य को बताई कई बातें..देखिए
बहुत सारे लोगो ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है, उत्तराखंड महासंघ द्वारा भी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है, लेकिन अभी किसी के द्वारा सम्पर्क नही किया गया है। उत्तराखंड महासंघ...यानी बैंगलोर में रह रहे उत्तराखण्डी भाइयों की एकता की मिसाल देती एक टीम। इस टीम के साथियों ने कुछ धनराशि जमा कर के दवाईयों, पानी और राशन का व्यवस्था कर दी गयी है और जरूरतमंदो तक खाद्य सामग्री पहुचायी जा रही है। अगर आप कर्नाटक में फंसे हैं इन लोगो से सम्पर्क करने का कष्ट करें।
सोहन सिंह रावत - 7411050096
रमन शैली - 7892950554
प्रदीप सुंदरियाल - 9886650445
अनुज जोशी - 9972219665
जगमोहन रावत - 9880806014
सचिन धस्माना - 9686988477
राहुल सिंह चौहान - 7351001140
साथ ही उत्तराकंड महासंघ की एक अपील भी है कृपया अपने घरों बाहर ना निकले लेकिन अगर आपको किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता तो दिए गए नम्बरों से सम्पर्क कर सकते है।