उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Corornavirus dehradun Delhi markaz uttarakhand connection

देहरादून खतरे में..दिल्ली के मरकज में यहां से शामिल हुए कई चेहरे..102 लोग चिह्नित किए गए

कोरोना वायरस की डरावनी खबरों के बीच सबसे डराने वाली खबर सामने है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Corornavirus dehradun) सबसे बड़े खतरे में है। वीडियो भी देख लीजिए

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Corornavirus dehradun Delhi markaz uttarakhand connection
Image: Coronavirus Uttarakhand:Corornavirus dehradun Delhi markaz uttarakhand connection (Source: Social Media)

देहरादून: दिल्ली के निजामुद्दीन में जो हुआ, उससे देश शर्मिंदा है। तब्लीगी जमात के मरकज में करीब 1800 लोग जमा हुए और 25 से ज्यादा लोग अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने इस बात की जानकारी दी है। अब इसी जमात से उत्तराखंड के लिए भी बेहद बुरी और डराने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Corornavirus dehradun) से इस मरकज में कई लोग शामिल हुए थे। उत्तराखंड पुलिस डीआईजी के मुताबिक 102 लोगों को चिह्नित कर दिया गया है। इसके अलावा एक बड़ी खबर ये है कि लखनऊ जमात से देहरादून आ रहे 14 लोगों को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा और क्वारंटीन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में जुट गया है।

शक है कि ये लोग भी दिल्ली में मरकज में शामिल हुए होंगे। इससे पहले खबर आई थी उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से करीब 35 लोग इस जमात में शामिल हुए थे। अकेले हरिद्वार जिले से इस जमात में 11 लोगों के शामिल होने की खबर है। ज़रा सोचिए ये मामला कितना भयानक हो सकता है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि खतरे में..दिल्ली के मरकज में उत्तराखंड से शामिल हुए थे 35 लोग..मचा हड़कंप
तब्लीगी जमात के मरकज मामला तब सामने आया , जब दिल्ली में 64 साल के एक शख्स की मौत हुई। वो शख्स कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिला था। इसके बाद तो हड़कंप मच गया था। 33 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरा सरकारी अमला हरकत में आया। पूरा सेंटर को खाली करवाया गया। हरिद्वार जिले से दिल्ली के मरकज में 11 लोग शामिल हुए थे, इनमें से 10 भगवानपुर इलाके के बताए जा रहे हैं। ये सभी ग्राम डाडा जलालपुर के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एक शख्स मंगलोर का रहने वाला बताया जा रहा है। हैरानी की बात है कि निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज में 15 मुल्कों से लोग आए थे। मरने वालों में तेलंगाना से लेकर कश्मीर तक पहुंचे लोग हैं। इसके बाद से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. हर प्रदेश ने अलर्ट जारी किया है। देहरादून (Corornavirus dehradun) में भी जांच हो रही है।