उत्तराखंड हरिद्वारCoronavirus Uttarakhand:Haridwar news jamati escape from ambulance

उत्तराखंड: दिल्ली जमात में शामिल युवक एम्बुलेंस से भागा, कई जगहों पर थूका

लीजिए...जिस बात का डर था वो ही हो रहा है। उत्तराखँड में ऐसा होगा कभी किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन अब सच ये ही है। पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Haridwar news jamati escape from ambulance
Image: Coronavirus Uttarakhand:Haridwar news jamati escape from ambulance (Source: Social Media)

हरिद्वार: इस वक्त की बड़ी खबर, या यूं कहें कि सनसनीखेज खबर..दिल्ली के निजामुद्दीन में क्या हुआ, इस बात से हर कोई वाकिफ है। एक खबर भी सामने आई थी कि जब निजामुद्दीन के जमातियों का ले जाने के लिए पुलिस आई थी तो जमातियों ने कई जगहों पर थूका भी था। इससे कोरोना वायरस फैलने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से भी सामने आया है। जी हां उत्तराखंड के हरिद्वार से ये मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली जमात में शामिल हुआ एक युवक एम्बुलेंस से उतर कर भाग गया। युवक असम का रहने वाला बताया जा रहा है। वो दिल्ली के निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक को लक्सर पुलिस की टीम ने सुल्तानपुर से पकड़ा था। पुलिस उसके साथ मौजूद थी लेकिन वो फिर भी भाग गया। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान उसने कई जगहों पर थूका। क़रीब आधे घंटे की क़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका। खबर है कि इसके बाद उसे मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां जहां उसने थूका है, उन सभी सम्भावित जगहों पर छिड़काव किया गया है। यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दबे पांव घुसने की फिराक में थे 13 जमाती, पुलिस ने किया गिरफ्तार.. देखिए वीडियो
उत्तराखंड में 26 लोगों के मरकज में शामिल होकर लौटने की पुष्टि हो चुकी है। मसूरी में जमात से लौटे 5 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इन्हें और इनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। नैनीताल जिले में भी 8 जमातियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। ये लोग भी तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटे थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के 280 लोग अभी जमात में बाहर गए हुए हैं। ये लोग पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के रहने वाले हैं। कुल मिलाकर उत्तराखंड में जगह-जगह कोरोना वायरस के स्लीपर सेल पनप रहे हैं, जो कि प्रदेश को मौत के मुहाने तक ले आए हैं। संक्रमण फैला तो ना जाने कितनों की जान जाएगी। प्रदेश के 7 जिलों में लोगों को ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है। क्योंकि जांच में ये भी पता चला है कि कई जमाती मजदूरों और दूसरों दलों में शामिल होकर अपने घरों को लौट आए हैं। बिना स्वास्थ्य की जांच कराए इनका यूं गांव-शहरों में दाखिल होना बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इसलिए हमारी आपसे अपील है कि सतर्क रहें। बाहर से लौटे लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दें।