उत्तराखंड ऋषिकेशCoronavirus Uttarakhand:Deepak chamoli garhwali song on corona

उत्तराखंड: कोरोना पर बना गढ़वाली गीत हुआ वायरल, दीपक चमोली ने गजब कर दिया... देखिए वीडियो

युवा लोक गायक दीपक चमोली Deepak chamoli की आवाज से सजा गीत ‘तेरी खुट्यूं मा लगला कांडा, पौड़ली बांजा, निर्भगी कोरोना’ सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। गीत के जरिए चुटीले अंदाज में कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए हैं, घर पर रहने की अपील की गई है, दे

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Deepak chamoli garhwali song on corona
Image: Coronavirus Uttarakhand:Deepak chamoli garhwali song on corona (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ‘तेरी खुट्यूं मा लगला कांडा, पौड़ली बांजा, निर्भगी कोरोना’ युवा लोकगायक दीपक चमोली Deepak chamoli इन दिनों लोगों को कुछ इसी अंदाज में जागरूक कर रहे हैं। लॉकडाउन ने लोगों की परेशानी तो बढ़ाई है, लेकिन अच्छी बात ये है कि लोगों ने लॉकडाउन के तनाव को हैंडल करना सीख लिया है। क्रियेटिव लोगों की तो निकल पड़ी है। कोरोना जागरुकता पर खूब गीत बन रहे हैं, वीडियो देखे-शेयर किए जा रहे हैं। हंसी-ठिठोली के साथ लोगों को मैसेज दिया जा रहा है। ‘तेरी खुट्यूं मा लगला कांडा’ भी ऐसा ही गीत है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। गीत का वीडियो आपको दिखाएंगे, लेकिन इससे पहले लोक गायक दीपक चमोली के बारे में बात कर लेते हैं। दीपक चमोली पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। उनके गीतों को लोग खूब पसंद करते हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दबे पांव घुसने की फिराक में थे 13 जमाती, पुलिस ने किया गिरफ्तार.. देखिए वीडियो
हाल ही में दीपक Deepak chamoli ने कोरोना बीमारी को लेकर एक गीत तैयार किया। जिसमें कोरोना को जमकर कोसा गया, साथ ही लोगों से इससे बचने की अपील भी की गई। चलिए अब आपको दीपक चमोली की आवाज से सजा गीत दिखाते हैं। गीत के जरिए वो लोगों को कोरोना से बचाव का तरीका बता रहे हैं, साथ ही घर पर रहने की अपील भी कर रहे हैं। पहले आप ये पहला वीडियो देखिए, उसके बाद दूसरा वीडियो भी देखिए

दीपक चुटीले अंदाज में कोरोना पर तंज कस रहे हैं, साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। कोरोना के चलते जिंदगी की रफ्तार भले ही थम गई है, लेकिन हंसी नहीं रुकनी चाहिए। सोशल मीडिया के धुरंधर लोगों को हंसाने-गुदगुदाने का काम बखूबी कर रहे हैं। टैलेंटेड लोगों को तारीफ भी मिल रही है। अब देखिए दीपक का दूसरा वीडियो