उत्तराखंड टिहरी गढ़वालCoronavirus Uttarakhand:Tehri youth sent to the isolation ward

उत्तराखंड: अबूधाबी से लौटा युवक अस्पताल में भर्ती, परिवार को भी किया गया क्वारेंटीन

अबूधाबी में जॉब करने वाला युवक जनता कर्फ्यू के दिन अपने गांव लौटा था। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। युवक के परिजनों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है...

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Tehri youth sent to the isolation ward
Image: Coronavirus Uttarakhand:Tehri youth sent to the isolation ward (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: कोरोना को लेकर उत्तराखंड से भी लगातार अलग अलग खबरें सुनने को मिल रही हैं। टिहरी गढ़वाल में विदेश से लौटे युवक को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। युवक को हर हाल में क्वारेंटाइन अवधि पूरी होने तक युवक को आइसोलेशन वार्ड में रहना होगा। इसके साथ ही युवक के परिजनों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है। युवक टिहरी जिले के जाखड़ीधार इलाके में रहता है। वो 21 मार्च को अबूधाबी से लौटा था। सवाल ये है कि आखिर कैसे प्रशासन को इस बात की भनक नहीं लगी? युवक कई दिन से गांव में था, लेकिन पुलिस को उसके गांव में होने की सूचना देर से मिली। कुछ दिन पहले हिंडोलाखाल प्रशासन को पता चला कि गांव में एक युवक बाहर से आया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम रात 11 बजे गांव पहुंच गई। वहां पुलिस ने युवक से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछी। युवक ने बताया कि वो 21 मार्च को अबूधाबी से वापस लौटा है। आगे भी पढ़ लीजिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जो लोग दिल्ली मरकज़ में गए, उनके बारे में CM त्रिवेन्द्र ने बताई खास बातें..देखिए वीडियो

  • श्रीनगर मेडिकल अस्पताल में भर्ती

    Tehri youth sent to the isolation ward
    1/ 2

    22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन वह किसी तरह अपने गांव पहुंचा। ये पता चलते ही पुलिस टीम युवक को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक में कोरोना के सिंप्टम्स नहीं दिखे हैं। उसकी हालत सामान्य है। युवक ने 27 मार्च को अस्पताल में अपनी स्क्रीनिंग भी कराई थी।

  • परिवार भी होम क्वारेंटीन

    Tehri youth sent to the isolation ward
    2/ 2

    डॉक्टरों ने युवक को एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। स्वास्थ्यकर्मी उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। युवक के परिजनों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है। एहतियात बरतना जरूरी भी है, क्योंकि अब तक उत्तराखंड में जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें ‘बाहरी’ कनेक्शन कॉमन रहा। सातों कोरोना पॉजिटिव मरीज विदेश से वापस लौटे थे।