उत्तराखंड चम्पावतCoronavirus Uttarakhand:IAS Surendra narayan pandey in tanakpur market

उत्तराखंड: ओवर रेटिंग देखकर बीच बाजार में गुस्साए DM, दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे (IAS Surendra narayan pandey) ने बाजार में रेट-लिस्ट न होने पर उन्होंने तुरंत ही वहां रेट-लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। ओवर रेटिंग पर दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी।

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:IAS Surendra narayan pandey in tanakpur market
Image: Coronavirus Uttarakhand:IAS Surendra narayan pandey in tanakpur market (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड के हर जिले में फिलहाल जिलाधिकारों को इस तरह की ड्यूटी निभाने की जरूरत है। चम्पावत के डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे (IAS Surendra narayan pandey) ने टनकपुर पहुंच कर वहां के बाजार की परिस्थितियों का जायजा लिया। उनके साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए एसपी लोकेश्वर सिंह भी मौजूद थे। दरअसल कोरोना वैश्विक महामारी बन चुकी है। भारत में भी इसका भयंकर प्रकोप है। इसी वजह से बाजार में कई लोग मजबूरी का फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। वे मन मुताबिक मोल में लोगों को सामान बेच रहे हैं और इन विकट परिस्थितियों में भी अपना फायदा ही देख रहे हैं। टनकपुर में भी कुछ ऐसा ही हाल था। न ही दुकानों के आस-पास सफाई थी और न ही रेट लिस्ट लगी थी। ऐसे लोगों पर टनकपुर का निरीक्षण लेने के दौरान डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे जमकर बिफरे और उनको जल्द से जल्द रेट लिस्ट लगाने के कड़े निर्देश गए हैं। आगे जानिए फिर क्या हुआ

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - तू छे मेरी फ्योलीं..जब उदित नारायण ने गाया ये खूबसूरत गढ़वाली गीत..देखिए वीडियो
उसके बाद डीएम और एसपी ने टनकपुर ट्रामा सेंटर में 10 आइसोलेशन बेड और लगवाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंने कुछ और अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक की जिसमें उन्होंने उनको कुछ आदेश और निर्देश दिए और जरूरी मुद्दों पर चर्चा भी की। जानकारी के अनुसार चम्पावत के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नारायण पांडे व एसपी लोकेश्वर सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के बाजार का निरीक्षण किया। बाजार की रेट लिस्ट गायब होने पर डीएम सुरेंद्र नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत ही रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये व दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि जिसने भी सामान की ओवररेटिंग करी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एसपी ने एक बाइक पर दो लोगों के बैठे जाने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं और बाइक भी सीज कर ली है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड लॉकडाउन: महिला सिपाही को ड्यूटी पर जाना था, स्कूटी से किया 300 Km का सफर
इसके बाद डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे और एसपी लोकेश्वर सिंह ने टनकपुर ट्रामा सेंटर में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। आइसोलेशन वॉर्ड के अंदर तकरीबन 10 बेड लगे हुए थे। डीएम (IAS Surendra narayan pandey) ने ट्रामा सेंटर के सीएमओ को दूसरे फ्लोर पर 10 बेड और लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात डीएम और एसपी ने तमाम अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक कर कुछ जरूरी मुद्दों पर चर्चा की और निर्देश भी दिए। बैठक में एसडीएम दयानंद सरस्वती, सीओ वीसी पंत, तहसीलदार खुशबू पांडे, सीएमओ डॉक्टर आरपी खंडूरी और कोतवाल धीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। उसके बाद जिलाधिकारी ने शारदा इंटर कॉलेज और बनबसा स्थित पूर्णागिरि इंटर कॉलेज के अंदर क्वॉरेंटाइन लोगो के भोजन की व्यवस्था का भी जायजा लिया।