उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Cisf jawan coronavirus positive

दुखद खबर: CISF के 11 जवानों को कोरोना वायरस ने जकड़ा, दुआ कीजिए वो सलामत रहें

देश की सबसे बड़ी और डरावनी खबर सामने आ रही है। CISF के 11 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Cisf jawan coronavirus positive
Image: Coronavirus Uttarakhand:Cisf jawan coronavirus positive (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना वायरस...इस बीमारी ने पूरे विश्व में भूचाल खडा़ कर दिया है। भारत में भी ये वायरस लगातार भयानक होता जा रहा है। न जाने कितने लोग इस वायरस की चपेट में हैं और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है। CISF के 11 जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं। हम बार बार कहते हैं कि ये ही वो जवान हैं, जो इस भयानक बीमारी से आपको बचाने के लिए बाहर निकले हैं। लेकिन दुखद खबर है कि देश के ये ही वीर जवान भी कोरोना से सुरक्षित नहीं है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक CISF के जवान मुंबई एयरपोर्ट पर पोस्टेड थे। यहां से कुल मिलाकर 142 CISF जवानों को क्वारेंटीन किया गया। इनमें से 4 कल ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए और आज 7 CISF जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। जब से ये खबर सामने आई है तबसे देशभर में इन जवानों के लिए दुआओं का दौर शुरु हो गया है। आगे देखिए एएनआई का ट्वीट

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - जब उदित नारायण ने गाया ये खूबसूरत गढ़वाली गीत..देखिए वीडियो
एएनआई के ट्वीट में स्पष्ट लिखा गया है कि 11 CISF जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं।

ये भी पढ़ें:


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच वीडियो वायरल..कॉलोनी में घुसा विशाल हाथी, बाइक वाले के छूटे पसीने..देखिए
उधर उत्तराखंड में भी हालात कुछ ठीक नहीं है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10 हो गई है। देहरादून से लेकर दुगड्डा और रुद्रपुर तक कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। रुद्रपुर में जमात में हिस्सा लेकर लौट रहे 13 जमातियों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। ये लोग चोरी छिपे हल्द्वानी जा रहे थे। अब इनमें से तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह लोग रामपुर से जमात में शामिल होकर ऊधमसिंहनगर लौटे थे। खतरनाक बात ये है कि तीनों कोरोना संक्रमित पिछले 15 दिनों से राज्य में घूम रहे थे। इस दौरान वो ना जाने कितने लोगों के संपर्क में आए होंगे, कितनों को संक्रमण दिया होगा। इन सभी को रुद्रपुर पुलिस ने 10 अन्य जमातियों के साथ पंतनगर विवि के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा था। कुमाऊं में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।