उत्तराखंड उत्तरकाशीRain and snowfall expected in uttarakhand

उत्तराखंड में आज शाम से बिगड़ेगा मौसम, 2 दिन तक 4 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड के चार जिलों के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। कई जगह ओलावृष्टि भी होगी...

Rain alert uttarakhand: Rain and snowfall expected in uttarakhand
Image: Rain and snowfall expected in uttarakhand (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: कोरोना के चलते लोग पहले ही परेशान हैं, उस पर अब मौसम भी दिक्कतें बढ़ाने वाला है। उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश-ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी होगी, इसलिए संभलकर रहें। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार पांच और छह मार्च को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन पहाड़ में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आएगी। आज ज्यादातर जगह मौसम साफ रहेगा। शाम के समय कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, उनके बारे में भी जान लें। इन जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ शामिल हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ की भावना चुफाल Tik Tok पर बनी 1 मिलियन लोगों की पसंद, देखिए ये वीडियो
चारों जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इसलिए इन जिलों में रहने वाले लोगों को ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है। यहां रविवार 5 मार्च से बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो कि 6 मार्च तक जारी रहेगा। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम आमतौर पर सामान्य रहेगा। 7 मार्च को पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिलेगा। वैसे राहत मैदानी जिलों को भी नहीं मिलेगी। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी चलेगी। कुल मिलाकर 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। इसलिए हमारी आपसे अपील है कि अपना ख्याल रखें। सतर्क रहें। जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें।