उत्तराखंड पिथौरागढ़Coronavirus Uttarakhand:Bar seal in pithoragarh uttarakhand

उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच खुला दारू का बार, दरवाजा तोड़कर पुलिस ने मारी रेड

14 अप्रैल तक उत्तराखंड लॉकडाउन है, लेकिन शराबखोरी पर अब तक लगाम नहीं लग पाई है। जगह-जगह अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, परोसी जा रही है। पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Bar seal in pithoragarh uttarakhand
Image: Coronavirus Uttarakhand:Bar seal in pithoragarh uttarakhand (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: 14 अप्रैल तक उत्तराखंड लॉकडाउन है, लेकिन शराबखोरी पर अब तक लगाम नहीं लग पाई है। जगह-जगह अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, परोसी जा रही है। पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन नशे के सौदागर सुधर नहीं रहे। ताजा मामला पिथौरागढ़ का है। पिथौरागढ़ में लॉकडाउन के दौरान बार खोलने वाले संचालक को इस करतूत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। लॉकडाउन के बीच एक बार संचालक ने बिना अनुमति के बार को खोल दिया। पुलिस फोर्स ने बार को सील कर दिया है। बार संचालक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। पिथौरागढ़ पुलिस ने बार से लाखों रुपये की अवैश शराब बरामद की। बार में पीछे के दरवाजे से शराब बेची जा रही थी। भनक लगते ही पुलिस फोर्स ने बार में छापा मारा और लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गजब: रुद्रप्रयाग में 2 दिन में बनेगा 250 बेड का अस्थायी अस्पताल..देखिए DM मंगेश से खास बातचीत
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार में चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर पुलिस टीम के साथ छापा मारने के लिए निकल पड़े। इस बात का पता चलते ही संचालक ने बार का दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस बारकर्मियों से लगातार दरवाजा खोलने के लिए कहती रही, लेकिन बारकर्मियों ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई। पुलिस ने बार से शराब की बोतलों की 200 पेटियां और पव्वे की 87 पेटियां बरामद कीं। एसडीएम ने बार का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति कर दी है। बार को सील कर दिया गया है। बार संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सवाल ये है कि आखिर ऐसे लोग कब सुधरेंगे? आगे भी पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: BJP विधायक बोले- डॉक्टरों पर थूकने वाले जमातियों पर गोली मारने के आदेश हों..देखिए वीडियो
इस मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने खुद अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है। आप भी देखिए

लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री करने पर, बार से लगभग10 लाख की शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।बार को किया...

Posted by Pithoragarh Police on Saturday, April 4, 2020