उत्तराखंड देहरादूनElderly murder in vikashnagar dehradun

देहरादून में लॉकडाउन के बीच खौफनाक हत्याकांड, सिर पर गोली मारकर व्यक्ति की हत्या

हैरानी वाली बात ये है कि जब गोली मारी गई, तब उसकी पत्नी बगल वाली चारपाई पर सो रही थी, लेकिन पत्नी को आवाज तक नहीं आई।

Dehradun News: Elderly murder in vikashnagar dehradun
Image: Elderly murder in vikashnagar dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड लॉकडाउन के बीच देहरादून से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां जुडली आदूवाला में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी तक ना तो हत्यारे के बारे में पता चला है, और ना ही हत्या की वजह सामने आई है। उस पर मृतक की पत्नी के बयान ने मामले को और उलझा दिया है। मरने वाले शख्स का नाम जनक था, उम्र थी 50 साल। जनक विकासनगर के जुडली आदूवाला में पत्नी के साथ रहता था। दंपती के बच्चे नहीं थे। बीती रात दोनों घर में सो रहे थे, इसी दौरान किसी ने जनक को गोली मार दी। लग रहा है कि वारदात को बेहद ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि घटना के वक्त पत्नी बगल वाली चारपाई में सो रही थी, लेकिन उसका कहना है कि उसने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। घर पर पति-पत्नी अकेले ही रहते थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड मे 3 बड़े गांव पूरी तरह सील, 20 हजार लोग हुए क्वारेंटाइन..देखिए वीडियो
वारदात की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहां से सबूत भी जुटाए हैं। मामले को लेकर जनक की पत्नी क्या कह रही है, ये भी बताते हैं। जनक की पत्नी चेतन ने कहा कि रात तक सब सामान्य था। सुबह साढ़े चार बजे वो पति को जगाने लगी तो उसने पति के शरीर से खून बहते देखा। ये देख चेतन की चीख निकल गई। वो पति को हिलाती रही, आवाज देती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में महिला ने आसपास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने बताया कि जनक के सिर पर गोली लगी थी। जिससे काफी खून बह रहा था। जनक खेतीबाड़ी और बकरी पालन कर के घर का खर्च चलाता था। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि दंपती में अक्सर झगड़ा होता था। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है।