उत्तराखंड देहरादूनHimalayan hospital Jolly Grant Dehradun CoronaVirus CASE

देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में हड़कंप, नर्स के परिजन में कोरोना वायरस की पुष्टि

नर्स के परिजन में कोरोना की पुष्टि के बाद जौलीग्रांट अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है...आगे पढ़ें पूरी खबर

Jolly Grant Hospital Dehradun CoronaVirus: Himalayan hospital Jolly Grant Dehradun CoronaVirus CASE
Image: Himalayan hospital Jolly Grant Dehradun CoronaVirus CASE (Source: Social Media)

देहरादून: एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। जहां जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल की नर्स के परिजन में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब नर्स का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अगर उसकी कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पूरे जौलीग्रांट अस्पताल में हड़कंप मच सकता है। नर्स के परिजन में कोरोना की पुष्टि के बाद जौलीग्रांट अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल नर्स की सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब आपको पूरा मामला बताते हैं। डोईवाला में एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। डोईवाला के झबरा वाला में जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे झबरा वाला क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इस जमाती की बहू हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में नर्स के तौर पर कार्यरत है। जमाती के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। पूरा परिवार सुद्धोवाला में क्वारेंटाइन किया गया, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा..एक और जमाती कोविड-19 पॉजिटिव
जमाती के परिवार की नर्स की वजह से हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में खलबली मची है। अब मामला स्टाफ नर्स की रिपोर्ट आने तक लटका हुआ है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक जिस जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वो झबरावाला क्षेत्र का रहने वाला है। पूरे झबरावाला क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। इस बीच पता चला है कि जमाती की बहू हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में स्टाफ नर्स के तौर पर सेवाएं दे रही थी। लिहाजा हिमालयन हॉस्पिटल भी अब अलर्ट मोड पर आ गया है। अस्पताल में कोरोना के खतरे से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो पूरे अस्पताल को सील किया जा सकता है। देहरादून में कोरोना किस कदर बढ़ रहा है, इस बात का अंदाजा तो आपको होगा ही। अब जौलीग्रांट प्रशासन क्या कदम उठाएगा, इस बात का फैसला नर्स की रिपोर्ट आने के बाद होगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में छुपे जमातियों की खैर नहीं..अब होगी दनादन कार्रवाई, दर्ज होगा मर्डर का केस
फिलहाल आप उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर भी गौर कर लीजिए।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 18
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 06
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00