उत्तराखंड पिथौरागढ़Harela society created purple cube to fight coronavirus

पहाड़ के होनहार युवाओं का गजब का प्रयोग, इस मशीन से कोरोना को खत्म करने का दावा..देखिए वीडियो

पहाड़ में पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली हरेला सोसायटी ने पर्पल क्यूब Purple Cube तैयार की है। सोसायटी का दावा है कि ये क्यूब कोरोना वायरस को खत्म कर देगी...जानिए इसकी खूबियां

Pithoragarh News: Harela society created purple cube to fight coronavirus
Image: Harela society created purple cube to fight coronavirus (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: कोरोना को हराने की कोशिशें जारी हैं, और आज नहीं तो कल ये कोशिशें कामयाब भी जरूर होंगी। कोरोना को मात देने के लिए वैज्ञानिक, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ आम लोग भी हर दिन नए प्रयोग कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके। एक ऐसा ही प्रयास पिथौरागढ़ की हरेला सोसायटी ने भी किया। सोसायटी ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक पर्पल क्यूब तैयार की है। ये क्या काम करती है, चलिए बताते हैं। सोसायटी का दावा है कि पर्पल क्यूब Purple Cube की मदद से किसी भी चीज को आसानी से सैनेटाइज किया जा सकता है। पर्पल क्यूब अल्ट्रावॉयलेट लाइट की मदद से काम करती है, जो कि सैनेटाइजेशन को आसान बनाता है। सौर विकिरण के स्पेक्ट्रम का एक भाग यूवी कहलाता है। इस यूवी के सी टाइप के संपर्क में जब कोई बैक्टीरिया या वायरस आता है तो वो पूरी तरह नष्ट हो जाता है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

पर्पल क्यूब को तैयार करने के लिए सोसायटी ने पुरानी आरओ मशीन और यूवी ट्यूब इस्तेमाल की, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इसे बनाने के लिए जरूरी सामान नहीं मिल पा रहा था। सोसायटी के संयोजक मनू डफाली ने दावा किया कि पर्पल क्यूब की मदद से कोरोना वायरस को भी पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

The Purple cube, a tool against Corona

The Purple cube, an innovation by Harela society, to fight against Covid.

ये भी पढ़ें:

@VinayDeepPunetha @Dev Samant Prashant Sahni You all guys deserve a huge round of applause, without your committed dedication and support nothing was possible.

ये भी पढ़ें:

Keep exploring, Keep thinking out of box, Keep motivating me, Keep doing good work.

ये भी पढ़ें:

Team Harela

ये भी पढ़ें:

*Thanks Vijay Vardhan da for covering our efforts against Covid.

Posted by Harela Society on Monday, April 6, 2020

ये भी पढ़ें:


बिजली से चलने वाली पर्पल क्यूब Purple Cube का इस्तेमाल हॉस्पिटल में किया जा सकता है। साथ ही मास्क, ग्लब्स और पीपीई किट को सैनेटाइज करने के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है। चीन और यूरोप समेत कई देश सैनेटाइजेशन के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में भी कोरोना की रोकथाम में ये तकनीक काफी कारगर साबित हो सकती है। पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही हरेला सोसाइटी को हमारी शुभकामनाएं।

Purple Cube की कहानी, ये कैसे बना ? ये कैसे काम करता है ? इसके क्या फायदे और नुकसान हैं ? ये चीजों को किटाणु / वाइरस विहीन होने मे कैसे मदद करता है ? इसे कहाँ-कहाँ और प्रयोग किया जा सकता है ? इन सभी चीजों से सबंधित विडियो ...

ये भी पढ़ें:

Bhargav Punera Vinay Deep Punetha Anil Kothari Vijendra Singh Soun Dev Samant

Posted by Manu Dafaali on Sunday, April 5, 2020