उत्तराखंड देहरादूनHighway and kumbh works may start in Uttarakhand

उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच शुरू होंगे ये काम, केंद्र सरकार के ग्रीन सिग्नल का इंतजार

उत्तराखंड में पिछले 4 दिन से कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। आगे भी यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में निर्माण कार्य शुरू किए जा सकते हैं। प्रस्ताव तैयार है, अब सिर्फ केंद्र की मंजूरी का इंतजार है...

Coronavirus in uttarakhand: Highway and kumbh works may start in Uttarakhand
Image: Highway and kumbh works may start in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में निर्माण कार्य संबंधी सारी गतिविधियां ठप पड़ी हैं। प्रदेश सरकार आर्थिक गतिविधियों को सीमित तरीके से शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र को सुझाव दिया जाएगा। मंजूरी मिली तो 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ने के बावजूद उत्तराखंड में निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे। पिछले 4 दिन से उत्तराखंड में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। ये राहत वाली खबर है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगा रहा तो यहां उद्योग, खनन और निर्माण संबंधी गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों का काम शुरू होगा। साथ ही कुंभ के निर्माण कार्य भी सीमित तरीके से शुरू किए जा सकेंगे। फिलहाल तो ये सिर्फ प्लानिंग है, जिसे मंजूरी मिलने का इंतजार है। आगे पढ़िए इस बारे में खास बातें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सख्त हुए CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत, इस इलाके में तुरंत कर्फ्यू लगाने के निर्देश
अगर गतिविधियां शुरू भी हुईं, तो भी राज्यों के साथ-साथ अन्य जिलों से आने वाले श्रमिकों को आवाजाही की अनुमति किसी हाल में नहीं दी जाएगी। जिलों में उपलब्ध क्षमता के मुताबिक ही निर्माण कार्य कराए जा सकते हैं। खनन का काम भी वहीं होगा, जहां श्रमिक पहले से मौजूद होंगे। खेतों में फसल पक गई है। ऐसे में फसल काटने की अनुमति दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार उन प्रदेशों में ग्रेडेड लॉकडाउन की मंजूरी दे सकती है, जहां कोरोना का खतरा कम है। यहां सीमित गतिविधियों के लिए छूट दी जा सकती है। लॉकडाउन को लेकर प्रदेश सरकार ने अपना प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। मुख्यमंत्री एक-दो दिन में इस संबंध में स्थिति को और साफ कर सकते हैं। सब कुछ ठीक रहा तो लॉकडाउन बढ़ने के बावजूद उत्तराखंड में निर्माण कार्य सीमित रूप से शुरू किए जा सकते हैं।