उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus in uttarakhand latest update

गुड न्यूज: उत्तराखंड में आज भी नहीं मिला कोरोना का नया मरीज..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

अच्छी बात ये है कि उत्तराखँड में आज भी कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। आइए आपको हर जिले के आंकड़े दिखाते हैं।

Coronavirus in uttarakhand: Coronavirus in uttarakhand latest update
Image: Coronavirus in uttarakhand latest update (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना संक्रमण (coronavirus in Uttarakhand) की बुरी खबरों के बीच उत्तराखंड के लिए आज एक बार फिर से अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पिछले चार दिन से कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। ये वास्त्व में उत्तराखंड के लिए बड़ी बात है। बीते 96 घंटों में राज्य से कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया। कल ही हमने आपको जानकारी दी थी कि कोरोना पॉजिटिव मिले दो मरीज ठीक हो गए हैं। इस तरह प्रदेश में रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना के नए केस नहीं मिल रहे, ये उत्तराखँड सरकार के लिए भी राहत भरी खबर है। फिलहाल सख्ती और सतर्कता दोनों ही जरूरी हैं। अब सवाल ये है कि आखिर हर जिले का क्या हाल है। तो चलिए आगे देखिए हर जिले के कोरोना पॉजिटिव आंकड़े..देखिए

ये भी पढ़ें:

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 18
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00