उत्तराखंड ऋषिकेशBRAZILIAN TOURIST RETURN FOR HOME FROM RISHIKESH

उत्तराखंड लॉकडाउन...ऋषिकेश में फंसे ब्राजील के 80 पर्यटकों की वतन वापसी

लॉकडाउन के कारण ऋषिकेश में फंसे तकरीबन 80 विदेशी पर्यटकों को राज्य सरकार की परमिशन के बाद सकुशल उनकी एम्बेसी द्वारा उनके वतन तक पहुंचाया गया। पढ़िये पूरी खबर

Rishikesh News: BRAZILIAN TOURIST RETURN FOR HOME FROM RISHIKESH
Image: BRAZILIAN TOURIST RETURN FOR HOME FROM RISHIKESH (Source: Social Media)

ऋषिकेश: लॉकडाउन से पहले कई विदेशी पर्यटक जो उत्तराखंड भ्रमण पर आए थे, लॉकडाउन के चलते यहीं फंस चुके हैं। घर-परिवार से दूर यह लोग परेशान हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। सभी तरह की फ्लाइट्स स्थगित होने के कारण फंसे हुए विदेशी घर वापसी भी नहीं कर पा रहे हैं। मगर धीरे-धीरे करके उनको उनके वतन तक सकुशल पहुंचाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले फ्रांस एम्बेसी ने भी उत्तराखंड में फंसे अपने कुछ नागरिकों के वापस जाने का प्रबंध किया था। अभी हाल ही में ऋषिकेश में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक फंसे हुए थे जिनको उन्हीं के देश की एम्बेसी के द्वारा ले जाया जा रहा है। एम्बेसी ने उत्तराखंड सरकार से उनको वापस ले जाने की अनुमति मांगी थी। सरकार के द्वारा स्वीकृति देने के बाद ही ऋषिकेश में फंसे अपने नागरिकों के लिए बस भेज कर उनको दिल्ली लाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के चलते ऋषिकेश में तकरीबन 80 ब्राजील से आये पर्यटक फंसे हुए थे। सभी तरह की सेवाओं के बन्द होने के पश्चात वहां के नागरिकों ने ब्राजील एम्बेसी को सम्पर्क साधा। अपने नागरिकों की मदद करने हेतु ब्राजील एम्बेसी ने राज्य सरकार से उनको दिल्ली बुलवाने की परमिशन मांगी। सरकार से परमिशन मिलने के बाद ब्राजील एम्बेसी ने ऋषिकेश में फंसे 80 नागरिकों के लिए 4 बस भेजीं और उनमें बैठ कर वह पर्यटक दिल्ली के लिए रवाना हुए और दिल्ली पहुंच कर वहां से उन्होंने अपने देश वापसी की।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसूरी SDM की धुआंधार कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों से लगवाए पुशअप्स