उत्तराखंड देहरादूनTrivendra government to take big decision about lockdown

उत्तराखंड के कितने जिलों को मिलेगी लॉकडाउन में छूट? आज तैयार होगा प्लान

उत्तराखंड में कितने जिलों को लॉकडाउन से आंशिक राहत मिलेगी, इस बात का फैसला आज होगा। पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus in uttarakhand: Trivendra government to take big decision about lockdown
Image: Trivendra government to take big decision about lockdown (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आज त्रिवेंद्र सरकार की अहम बैठक है। इस बैठक में आज ही यह तय होगा कि उत्तराखंड के कितने जिलों को लॉक डाउन से आंशिक राहत मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन अवधि बढ़ा दी गई है। हालांकि पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि 20 अप्रैल से उन जिलों और उन क्षेत्रों को आंशिक राहत मिल सकती है जहां कोरोनावायरस के मामले ना के बराबर हैं। उत्तराखंड की बात करें तो माना जा रहा है कि यहां 9 जिलों को आंशिक राहत मिल सकती है। हालांकि इन 9 जिलों में पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों को लेकर थोड़ा संशय बरकरार है। दरअसल इन जिलोंमें कोरोना वायरस के एक एक मामले सामने आए ते लेकिन उतनी जल्दी यहांकोरोना केस रिकवर भी हुए हैं। बाकी जिलों के बारे में आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दो गांव सील..10 हजार लोग क्वारेंटाइन
रुद्रप्रयाग, चमोली
पिथौरागढ़, उत्तरकाशी
टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर
इन जिलों की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से पॉजिटिव की नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि इन जिलों को लॉक डाउन के बीच आंशिक राहत दी जा सकती है। हालांकि यह सरकार पर ही तय करता है की किस जिले में आंशिक राहत देनी है और किस जिले में नहीं। अब देखना है की मीटिंग के बाद क्या फैसला निकल कर सामने आता है। आज इस फैसले पर सभी की नजर रहेगी।