रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में दो दिन पहले हरिद्वार से कोरोना के दो नए केस सामने आए थे। इससे उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई थी। आज अच्छी खबर ये है कि उत्तराखंड में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। आगे हम आपको हर जिले का आंकड़ा दिखा रहे हैं। इससे पहले सीएम त्रिवेन्द्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में स्थिति अभी नियंत्रण में है। लेकिन भविष्य की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। देखा गया है कि इसमें कई बार मरीज में लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं। सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। जनता से अपील है कि अपना चेहरा, नाक, मुंह ढकें तभी बाहर निकलें। होम मेड मास्क को गर्म पानी में धोकर इस्तेमाल करें। आगे देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े
ये भी पढ़ें:
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 18
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 05
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00