उत्तराखंड देहरादूनTrivendra cabinet decision

उत्तराखंड: हर जिला रहेगा लॉकडाउन..शराब की दुकानें रहेंगी बंद..पढ़िए 12 बड़े फैसले

उत्तराखंड के हर जिले में 3 मई तक लॉकडाउन का पालन होगा। आप भी जानिए इन 12 बड़े फैसलों के बारे में।

Uttarakhand lockdown: Trivendra cabinet decision
Image: Trivendra cabinet decision (Source: Social Media)

देहरादून: राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में भारत सरकार की गाइडलाइंस को मानना बेहद जरूरी होगा। दरअसल उत्तराखंड में आज सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अहम बैठक की और इसके बाद कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो आदेश दिए हैं और जो गाइडलाइन भी है उत्तराखंड में भी उन्हें ही माना जाएगा। इस गाइडलाइन के मुताबिक उत्तराखंड में 3 मई तक लॉकडाउन का पालन होगा। अब जानिए 12 बड़े फैसले
1- सार्वजनिक स्थानों पर सभी को मास्क पहना होगा।
2- किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं होगे।
3- सार्वजनिक स्थल पर थूकना या कूड़ा फेंकना दंडनीय अपराध होगा।
4- 3 मई तक शराब के ठेके, गुटखा, तम्बाकू की दुकानें बंद रहेंगी।
5- इसके अलावा शादी समारोह को अनुमति मिलेगी लेकिन शादी में 5 लोगों से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
6- अंतिम संस्कार में 20 लोगों के जाने की परमीशन होगी लेकिन डीएम से परमीशन लेनी होगी।
7- 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्री चलाने की परमिशन मिलेगी खास बात यह है कि इंडस्ट्री चलाने की परमिशन जिला अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।
8- कल से सचिवालय और विधानसभा ऑफिस से खुलेंगे। विधानसभा और सचिवालय में लॉकडाउन की गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए कामकाज शुरू होगा।
9- सभी मंत्री कल से विधानसभा में बैठ सकेंगे
10- बैठक में चारधाम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, गंगोत्री-यमुनोत्री में पूजन में रावल की अनिवार्यता नहीं।
11- रावल को आने पर किया जाएगा क्वारीनटीन
12- उत्तराखंड में सभी तरह की उड़ाने बंद रहेंगी। इसके अलावा परिवहन और ट्रेन सेवाएं भी बंद रहेंगी।