उत्तराखंड हरिद्वारHARIDWAR JAMATI ESCAPED FROM ISOLATION CENTER

उत्तराखंड: आइसोलेशन वॉर्ड से भागा जमाती, दूसरी बार की ऐसी शर्मनाक हरकत

हरिद्वार के गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड से भागा एक जमाती। पुलिस ने शंकर आश्रम के पास से धर दबोचा। पढ़िये पूरी खबर

Independence day 2024 Uttarakhand
Coronavirus in Uttarakhand: HARIDWAR JAMATI ESCAPED FROM ISOLATION CENTER
Image: HARIDWAR JAMATI ESCAPED FROM ISOLATION CENTER (Source: Social Media)

हरिद्वार: तब्लीगी जमातियों के कारण प्रशासन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जमातियों ने प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। हाल ही में हरिद्वार से एक जमाती के क्वारंटाइन सेंटर से भागने की खबर आयी है। बता दें कि हरिद्वार के गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बने आइसोलेशन वॉर्ड से एक जमाती आज सुबह फरार हो गया। मगर वो पुलिस को चकमा नहीं दे सका और शंकर आश्रम के पास ही उसे पुलिस के हाथों धर दबोच लिया गया। बता दें कि भागने का प्रयास करने वाले जमाती के ऊपर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। कुछ दिन पहले उसे कस्साबन से लाया गया था। आपको बता दें कि यह पुलिस को पहले भी चकमा दे चुका है। सीओ सिटी अभय सिंह ने यह बताया कि कुछ दिन पहले इसे इसके घर के अंदर से पकड़ा गया था क्योंकि यह पहले भी फरार हो चुका है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस: उत्तराखंड के CM त्रिवेन्द्र ने सभी जिलाधिकारियों को दिए ये 9 निर्देश
सीओ सिटी अभय सिंह ने यह बताया कि उसके बाद इसकी और इसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी मां को तुरंत ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया था जबकि इसे आइसोलेशन वार्ड में डाला गया था। आज भी भागने के बाद इसने अपनी मां को फोन किया, हालांकि इसकी मां ने बाद में इसे वापस आइसोलेशन वार्ड में जाने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि यह पीछे के दरवाजे के ताले को तोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल इसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है मगर फिर भी स्वास्थ्य विभाग उस पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।