उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTehri garhwal vandana case update

टिहरी गढ़वाल: वंदना की मौत मामले में ताज़ा अपडेट..पति, सास और ससुर गिरफ्तार

20 अप्रैल को 22 वर्षीय वंदना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Tehri Garhwal News: Tehri garhwal vandana case update
Image: Tehri garhwal vandana case update (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: वंदना की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई के मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। डीएम डॉ. वी षणमुगम ने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए हैं। 20 अप्रैल को पिपोला गांव में 22 साल की वंदना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वंदना की लाश पंखे के कुंडे से लटकी मिली। वंदना की शादी को अभी कुछ ही वक्त हुआ था। उसके मायकेवालों ने वंदना के ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने मृतक के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 20 अप्रैल को उसकी लाश घर के अंदर पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी से लटकी मिली। वंदना का परिवार गहड़ गांव मे रहता है। वंदना के पिता लक्ष्मीनाथ ने बेटी की हत्या की आशंका जताई थी। बालगंगा तहसील में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले वंदना को दहेज के लिए तंग कर रहे थे। छह महीने पहले भी पति ने उसके साथ मारपीट की थी। आरोपी पति जीत सिंह सेमंडीधार के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक है। आरोप है कि जीत सिंह वंदना को कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करता था। लड़की के परिवारवाले दहेज में आलमारी नहीं दे पाए थे, जिसके लिए वंदना को रोज ताने मारे जाते थे। उसके साथ मारपीट की जाती थी। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। अब पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।