उत्तराखंड देहरादूनDehradun sp city shweta chaubey corona warrior of the day

देहरादून की इस लेडी सिंघम को मिला कोरोना वॉरियर ऑफ द डे का खिताब

देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे (Dehradun sp city Shweta Chaubey) को कोरोना वॉरियर ऑफ द डे का खिताब दिया गया है।

Dehradun SP City Shweta Chaubey: Dehradun sp city shweta chaubey corona warrior of the day
Image: Dehradun sp city shweta chaubey corona warrior of the day (Source: Social Media)

देहरादून: जिस वक्त देश और दुनिया कोरोनावायरस के कहर को झेलने के लिए घरों में कैद है, उसी वक्त कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना फर्ज निभा कर कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं। चाहे पुलिसकर्मी हो, चाहे डॉक्टर हो, चाहे सफाई कर्मी हो या फिर अन्य सेवाओं से जुड़े हुए लोग। हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कोरोनावायरस के इस दौर में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। ऐसे लोगों को नाम दिया गया है.. ‘कोरोना योद्धा’ यानी कोरोना वॉरियर्स। ऐसे लोगों को सम्मानित करना हम सब का फर्ज बनता है। जिस तरह देहरादून में ये पहल शुरू हुई है, वो बड़ी शानदार है। देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे (Dehradun sp city shweta chaubey) को कोरोना वॉरियर ऑफ द डे का खिताब दिया गया है। जी हां देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की तरफ से ये पहल शुरू की गई है। दरअसल एसपी सिटी श्वेता चौबे इन दिनों 14 14 घंटे की ड्यूटी कर रही हैं। इसके अलावा वो गरीब मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था भी करवा रही हैं। देखा भी गया है कि एसपी सिटी श्वेता चौबे असहाय लोगों के बीच राशन बांट रही थी। इस वजह से देहरादून जिलाधिकारी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे को कोरोना वॉरियर ऑफ द डे का खिताब दिया।