उत्तराखंड रुद्रपुरUdham singh nagar Rudrapur ruckus between two groups

उत्तराखंड: दरवाजे पर थूकने को लेकर दो पक्षों के बीच चली तलवारें, 9 लोग बुरी तरह से ज़ख्मी

दरवाजे पर थूकने को लेकर बवाल ऐसा बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से तलवारें खिंच गई। इस खूनी संघर्ष में 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

Udhamsingh Nagar News: Udham singh nagar Rudrapur ruckus between two groups
Image: Udham singh nagar Rudrapur ruckus between two groups (Source: Social Media)

रुद्रपुर: कोरोनावायरस की दहशत के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की बताई जा रही है। अमर उजाला की खबर के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में घर के दरवाजे पर थूकने को लेकर बवाल ऐसा बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से तलवारें खिंच गई। इस खूनी संघर्ष में 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इसके बाद सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। खबर के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती एक जख्मी शख्स ने आरोप लगाया कि उसका एक पड़ोसी दोपहर को उसके दरवाजे पर थूक कर चला गया था। उसके मुताबिक कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा थूकने पर जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में जब उसने पड़ोसी की इस हरकत का विरोध किया तो पड़ोसी नहीं उसके साथ गाली गलौज कर दी। इसके बाद मामला धीरे-धीरे ऐसा बड़ा कि दोनों पक्षों के बीच तलवारें खिंच गई। आस पास के पड़ोसी जब बीच-बचाव करने आए तो उन पर भी तलवारों से हमला कर दिया गया। उधर आरोपी पड़ोसी का कहना है कि उसने दरवाजे पर नहीं थूका था बल्कि नाली में थूका था। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।